उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। लायंस क्लब उदयपुर मंगलम द्वारा डॉक्टर्स डे पर शहर के विभिन्न अस्तपालों में कार्यरत डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष आभा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में अंशुमन बिसारिया, डॉ. इशिता, डॉ.अभिज्ञान बिसारिया, डॉ. प्राची, डॉ. प्रियंका सोनी, डॉ. अभ्यूदय, डॉ. महिमा सोनी, डॉ.मनीष सोनी को सम्मानित किया गया।(Lions Club Udaipur Mangalam Doctor’s Day)
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
इस अवसर पर सम्मानित डॉक्टर्स ने अपने अनुभव बताने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता, समय पर उचित खानपान का जीवन में महत्व भी बताया। डॉ.इशिता ने महिला स्वास्थ के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में क्लब सचिव राजकुमारी सोनी, ललिता, निशा, अशोक, परवीन व रुकसाना मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें