आमजन पर दिखा असर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में मंगलवार दोपहर आंधी और बारिश का दौर चला। मानसून पूर्व उदयपुर में इस सीजन में पहली बार आंधी और बारिश का मिलन देखने को मिला। शहर में कुछ जगह ओले भी गिरे। (pre monsoon rain in udaipur) शहर में सुबह गर्मी का असर कम रहा, लेकिन दोपहर होते होते गर्मी तेज हुई। करीब सवा दो बजे शहर में आंधी का दौर शुरू हुआ और बारिश भी हुई। अचानक आयी आंधी का दौर ऐसा था कि जो जहां था वहीं सुरक्षित स्थान की शरण लेता हुआ नजर आया। तेज आंधी के कारण रोड पर सामने से आ रहे वाहन नजर आना भी मुश्किल हो रहा था। इस कारण कई वाहन चालकों ने रोड किनारे वाहन रोक आंधी रूकने का इंतजार किया। कई जगह बिजली के पोल और पेड़ भी गिरे है।
उदयपुर में आंधी के साथ प्री-मानसून बारिश का मनोरम दृश्य : वीडियो पर क्लिक करें
चेतक सर्कल पर बड़ा हादसा होने से टला
लोगों को गर्मी से बचाने छाया करने चेतक सर्कल सहित कई चौराहों पर बीच सड़क टेंट लगाए थे। मंगलवार को आयी आंधी के दौरान चेतक सर्कल पर लगा टेंट उखड़ गया। टेंट खड़ा करने के लिए रोड पर लगाए गए लोहे के पोल भी गिर गए। संयोग यह रहा कि लोहे के पोल और टेंट किसी वाहन चालक पर नहीं गिरा। आंधी के दौरान टेंट और लोहे के पोल गिरता देख कुछ वाहन चालको ने दूर से ही ब्रेक लगाकर अपने आपको सुरक्षित किया।
गर्मी का असर हो रहा कम
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी व पश्चिमी राजस्थान में आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगह मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। डूंगरपुर के धंबोला में सर्वाधिक 46 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार और आज बारिश होने से तापमान में कमी आयी है। इससे गर्मी का असर भी कम हो रहा है।
तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून
इस बार मानसून को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मौसम विभाग के जो पूर्वानुमान लगाया उससे भी आशानुरूप गति से मानसून आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान आगामी 20 जून तक राजस्थान में मानसून की एंट्री हो सकती है और 25 जून तक उदयपुर सहित मेवाड़ के अधिकांश हिस्से में मानसून के छाने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।