उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भूपालपुरा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी अशोक विहार में सोमवार सुबह करीब 10 बजे वृद्धा के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। वृद्धा घर से निकलकर सौ मीटर भी नहीं चली थी कि बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश झपट्टा मार वृद्धा के गले से तीन तोला सोने की चेन लूट ले गए। घबरायी वृद्धा फूट-फूट कर रोने लगी। वृद्धा की आवाज सुनकर कॉलोनी के कई लोग इकट्ठे हो गए। वृद्धा को शांत करवाया और पुलिस को सूचना दी।(chain snatching in udaipur)
क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन का घर भी अशोक विहार में ही है, उन्होंने पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जैनम ज्वैलर्स की घटना के बाद क्षेत्र में 6 चोरियां हो चुकी हैं। वृद्धा के साथ घर के बाहर निकलते ही वारदात हुई, पुलिस भी ऐसे बात करती है, जैसे अपराध उन बदमाशों ने नहीं किया हो, बल्कि महिला ने चेन पहन घर से बाहर निकलकर गुनाह कर दिया हो।
वृद्धा को चित्तौड़गढ़ जाना था, घर से चौराहे तक पैदल जा रही थी
अशोक विहार निवासी पीड़ित वृद्धा सुशीला त्रिपाठी (65) ने बताया कि उन्हें चित्तौड़गढ़ जाना था। वे आमतौर पर चेन नहीं पहनती है, लेकिन आज बाहर जाना था तो चेन पहनकर घर से निकलीं। वे घर से निकलकर करीब 100 मीटर दूर गली के नुक्कड़ तक जा रही थीं, ताकि वहां से ऑटो कर सकें। वे गली में ही थी, कि पीछे से दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए, अचानक से गले पर झपट्टा मारा और चेन लूट कर फरार हो गए। वृद्धा ने कहा मेरी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। udaipur chain snatching with senior citizen women in ashok vihar bhupalpura
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें