नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला लिया है। अब हर किसी की निगाहें मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर है।(PM Modi Cabinet Update )
पद भार संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इधर मोदी मंत्रीमंडल के शपथ लेने के बाद अब हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई कि शपथ लेने वाले मंत्रियों में कौनसा विभाग किसे मिलेगा।
नए मंत्रिमंडल ने रविवार को ली थी शपथ
रविवार को शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल में एनडीए के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। इनमें राजस्थान के चार मंत्री भी शामिल है। इन सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें