एआर लाइव न्यूज। प्रदेश के अनूपगढ़ जिला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांव में नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति से 3 किलो हेरोइन बरामद की है, पुलिस ने आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले ही अनूपगढ़ पुलिस ने तीन तस्करों को तीन किलो हेरोइन के साथ पकड़ा था। पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर दो दिन में 6 किलो हेरोइन जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। (pakistan smugglled heroine to india by drone)
अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि यह हेरोइन पाकिस्तान ड्रॉन की मदद से भारत भेज रहा है। बॉर्डर के इस पार किसी गांव या खेत में ड्रॉन की मदद से हेरोइन के पैकेट गिराए जाते है, इसके बाद इधर मौजूद तस्कर वह पैकेट उठा ले जाते है। जब्त की गयी 6 किलो हेरोइन की बाजार कीमत 30 करोड़ रूपए आंकी जा रही है।
अनूपगढ़ के एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के भारत-पाक बॉर्डर के पास एक गांव में हेरोइन होने का इनपुट मिला था। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और सर्च ऑपरेशन भी किया। पुलिस ने तीन किलो हेरोइन बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले भी पुलिस ने तीन तस्करों को तीन किलो हेरोइन के साथ पकड़ा था। इसमें दो तस्कर अनूपगढ़ के थे, जबकि एक तस्कर पंजाब का था जो हेरोइन खरीदने आया था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें