उदयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। तेज गर्मी के बीच शनिवार शाम उदयपुर सहित मेवाड़ में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इधर उदयपुर के अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को गिरावट दर्ज हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री था जो कि शनिवार को गिरावट के साथ 39.8 डिग्री पर आ गया।(Strong winds in Udaipur)
उदयपुर में दोपहर से ही तेज गर्मी का असर बना रहा। इसी बीच शाम करीब सवा पांच बजे कुछ क्षेत्रों में तेज हवा चलने से धूल का गुबार नजर आया। शाम करीब सवा छह बजे शहर में फिर तेज हवा का दौर शुरू हुआ जो कि करीब 15 मिनट तक चला और इसी बीच बादल भी बरसे। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
10 जून से चल सकती तेज आंधी, बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 10 जून से उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में आंधी चलने के साथ ही बारिश हो सकती है। इधर मानसून उम्मीद अनुरूप रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान आगामी 20 जून तक राजस्थान में मानसून की एंट्री हो सकती है और 25 जून तक उदयपुर सहित मेवाड़ के अधिकांश हिस्से में मानसून के छाने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 30 मई को केरल में दस्तक दी थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें