उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को तितरड़ी, सविना खेड़ा और बलीचा में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण ध्वस्त किए। इन क्षेत्रों में करीब 6 घंटे चली कार्रवाई में अवैध निर्माण ध्वस्त कर करीब 45 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करवा ली गई।(uda illegal constructions demolished in udaipur)
जोन.3 उपायुक्त बिन्दुबाला राजावत के नेतृत्व में तितरड़ी स्थित रजत योजना में कोर्ट के स्टे के बावजूद किए जा रहे पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। सविनाखेडा के सेक्टर 14 एल ब्लॉक आराजी संख्या 996 पर कॉर्नर की करीब 10000 वर्गफीट जमीन पर फार्महाउस बनाने की मंशा से किए गए कब्जे को हटाय गया। यह जमीन नगर विकास प्रन्यास के नाम दर्ज है।
अवैध कमरे व बाउंड्रीवाल ध्वस्त
सविनाखेडा के आराजी संख्या 1571 में गुजराती समाज को आंवटित भूखंड एवं इसके पास स्थित प्राधिकरण की करीब 20000 वर्गफीट जमीन से अतिक्रमण हटाकर गुजराती समाज को भूमि का कब्जा सुपुर्द किया गया। सेक्टर 14 योजना के आराजी संख्या 1182 प्राधिकरण की करीब 6000 वर्गफीट जमीन पर बने अवैध कमरे व बाउंड्रीवाल ध्वस्त किए।
प्राधिकरण स्वामित्व में ली गई जमीन
100 फीट रोड पर करीब 10000 वर्गफीट पर पक्की चारदिवारी एवं कमरे का निर्माण ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार गिर्वा सुरेश मेहता व प्राधिकरण तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा सहित यूडीए टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौजूद रही। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि आज की कार्रवाई में करीब 40 से 45 करोड की सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करवा कर प्राधिकरण स्वामित्व में ली गई ।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें