भरोसे का फायदा उठाकर मोजोनाइट स्टोन को लाखों का हीरा बताकर बेच दिया
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर के स्टोन, जेम्स एंड ज्वेलरी की विदेशों में काफी डिमांड रहती है, ऐसे में कई विदेशी जयपुर के जेम्स एंड ज्वेलरी व्यापारियों के साथ व्यापार भी करते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर जयपुर के जेम्स एंड ज्वेलरी व्यापारी पिता-पुत्र राजेंद्र सोनी और गौरव सोनी ने नकली ज्वैलरी बेचकर विदेशी महिला के साथ 6 करोड़ रूपए की ठगी की है, ठगी के लिए इन ज्वैलर्स ने फर्जी सर्टिफिकेट तक बना दिया। महिला को उसके साथ हुई ठगी का पता यूएसए (अमेरिका) में लगी एक एग्जिबिशन में ज्वैलरी की जांच कराने पर हुआ।(Jaipur jeweller duped USA based businesswoman)
जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र राजेन्द्र सोनी और गौरव सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है, ताकि वे कहीं विदेश न भाग जाएं। पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले आरोपी मानसरोवर निवासी नंद किशोर को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया है।
चांदी की चेन पर चढ़ाई सोने की पॉलिश और सोना बताकर बेची
यूएसए निवासी महिला चेरिस नौरते जयपुर से रत्न जड़ित गहने खरीदकर यूएसए में बिजनेस करती हैं। जयपुर में महिला पिछले दो वर्षों से रत्न जड़ित ज्वैलरी खरीदने के लिए जेम्स एंड ज्वैलरी व्यापारी राजेन्द्र सोनी और गौरव सोनी के संपर्क में थी। कुछ समय पहले महिला ने आरोपी पिता-पुत्र से करीब 6 करोड़ रूपए की ज्वैलरी खरीदी। लेकिन आरोपी पिता-पुत्र ने महिला को धोखा देकर चांदी की चेन पर सोने की पॉलिश करवाकर सोने की चेन बताकर बेची और इसी प्रकार डायमंड जैसे दिखने वाले मोजानाइट स्टोन को लाखों का हीरा बताकर महिला को बेच दिया। महिला को भरोसे में लेने के लिए ज्वैलरी का फर्जी सर्टिफिकेट तक इशू करवा लिया।
महिला ने अमेरिका में लगी एक एग्जिबिशन में ज्वैलरी प्रदर्शित की और उसकी जांच करवायी। जांच में ज्वैलरी नकली पायी गयी तो महिला के होश उड़ गए। वह ज्वैलरी लेकर अमेरिका से जयपुर आयी और जौहरी बाजार स्थित ज्वेलर बाप-बेटे राजेंद्र और गौरव की जेम्स एंड ज्वेलरी शॉप पर पहुंची। महिला ने दोनों को ज्वैलरी नकली होने की जानकारी दी तो उल्टा पिता-पुत्र उससे झगड़ने लगे और जब महिला ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तो आरोपी पिता-पुत्र ने उस महिला से वह ज्वैलरी छीननी चाही, हालां कि महिला वह ज्वैलरी जैसे-तैसे वहां से लेकर निकल गयी। आरोपी पिता-पुत्र ने महिला के खिलाफ झूठा केस थाने में दर्ज करवाया और शॉप से जबरन ज्वैलरी ले जाने का आरोप लगाया, पिता-पुत्र ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एडिट किए हुए आधे-अधूरे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए।
महिला ने एम्बेसी में शिकायत की तो पुलिस सक्रिय हुई, पुलिस जांच में भी ज्वैलरी नकली मिली
इधर परेशान विदेशी महिला ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी की एम्बेसी में शिकायत की। यह शिकायत जयपुर कमिश्नर के जरिए माणकचौक थाने पहुंची। पुलिस ने जब महिला से वह ज्वैलरी लेकर किसी अन्य अन्य दूसरी लैब में जांच करवायी तो वह ज्वैलरी नकली पायी गयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र राजेन्द्र और गौरव सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। Jaipur jeweller duped USA-based businesswoman of Rs 6 crore, police arrest co-accuse for issued a fake certificate of hallmarked gold jeweller
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें