कोलकाता,(एआर लाइव न्यूज)। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान रेमल ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के कनिंग और बांग्लादेश के मोंगला में 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडफॉल किया। इस दौरान तटीय इलाकों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, दीघा, काकद्वीप, जयनगर, कोलकाता, हुगली और हावड़ा में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली और बारिश हुई।(cyclone remal landfall in west bengal)
पश्चिम बंगाल में सैकड़ों पेड़ और खंभे उखड़ गए। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा है। तूफान में दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है। तूफान और बारिश के बीच कोलकाता में 394 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। हालां कि सोमवार को तूफान थोड़ा कमजोर पड़ा है।
बांग्लादेश में 10 लोगों की मौत
मौसम विभाग के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल सोमवार सुबह कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल गया है। अब यह नॉर्थ-ईस्ट की ओर 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। यानी बंगाल से लगे त्रिपुरा, असम, मेघायल, सिक्किम में इसका असर रहेगा। इसके अलावा ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश होगी।
चक्रवाती तूफान रेमल ने बांग्लादेश में ज्यादा तबाही मचायी है। बाग्लादेश के अधिकारियों के अनुसार चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से बांग्लादेश के निचले इलाकों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 हजार से अधिक घर नष्ट हो गए हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें