- रात सवा आठ बजे 1875 फीट गहरायी में लिफ्ट की चेन टूटने से हुआ था हादसा
- 15 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
झुंझुनू,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान “खेतड़ी कॉपर कॉम्पलैक्स” (KCC) की खदान में मंगलवार रात 1875 फीट की गहरायी में चेन टूटने के बाद लिफ्ट गिरने से हुए हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गयी है, वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 1875 फीट की गहराई में फंसे 14 अफसरों और कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। गौरतलब है कि झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की यह माइंस एशिया के सबसे बड़े तांबा प्रोजेक्ट के रूप में जानी जाती है।(hindustan copper KCC mines accident) hindustan copper KCC mines accident
14 मई की शाम खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन केसीसी चीफ और कोलकाता से आयी विजिलेंस टीम सहित कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी माइंस में नीचे उतरे थे। रात करीब सवा आठ बजे माइंस से निकलते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सबसे पहले टीम ने लिफ्ट गिरने से फंसे लोगों तक दवाइयां और फूड पैकेट पहुंचा।
सभी को रेस्क्यू कर निकाला गया
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन किया। रेस्क्यू टीम ने खदान में फंसे 15 अधिकारी-कर्मचारियों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ के जवान ने बताया कि 15 लोगों में से एक की मौत हो गयी है। 14 सुरक्षित हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें