उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के कई जिलों में बैमोसम बारिश और आंधी चलने से पिछले तीन चार दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर से तापमान में बढ़ोतरी व कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। (Temperature will rise again in Rajasthan)
मौमस विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जालौर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 15 मई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 15 मई से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीव्र हीटवेव चलने की पूरी संभावना
15-16 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रह सकता है। इस दौरान हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है। 17-18 मई को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और तीव्र हीटवेव चलने की पूरी संभावना है।