- जीआरपी पुलिस ने किया मदारी गैंग का खुलासा : जयपुर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को रेस्क्यू किया
- कोटा रेलवे स्टेशन से अपहरण किया गया था बच्चा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कोटा रेलवे स्टेशन से 5 मई की रात को अपहरण हुए 4 वर्षीय बच्चे को जीआरपी पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है, जीआरपी पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है (child theft gang)। पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों ने बच्चे को मदारी का जमूरा बनाने के लिए किडनैप किया था। इस बच्चे के अलावा पुलिस ने 10 वर्ष पहले इसी गिरोह द्वारा अपहरण किए गए एक और बच्चे को बरामद किया है, वह बालक अब 14 साल का हो गया है। गिरोह द्वारा उस बच्चे को भी जमूरा बनाकर उससे भीख मंगवाई जा रही थी।
एडीजी जीआरपी अनिल पालीवाल ने बताया बच्चे का अपहरण करने वाले पांच आरोपियों हरियाणा निवासी मुकेश मदारी, करण मदारी, अर्जुन मदारी, प्रेम मदारी और लज्जो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से बच्चे को रेस्क्यू कर लिया है। आरोपी मदारी का खेल दिखाते हैं। आरोपी अपहरण किए गए बच्चे को मदारी के खेल में जमूरा बनाना चाहते थे। कोटा रेलवे स्टेशन से बच्चे का अपहरण कर आरोपी उसे भोपाल ले गए थे। इसके बाद उसे भोपाल से जयपुर लेकर आए।जीआरपी पुलिस तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिले सुरागों से आरोपियों का पीछा कर रही थी, सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने बीती रात जयपुर के विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती सहित अन्य इलाकों में मदारी और कचरा बीनने वालों के डेरों पर छापेमारी की, जहां जीआरपी पुलिस टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर गिरोह के 5 आरोपियों को धरदबोचा।
पिता टिकट काउंटर से टिकट लेकर आए, तब तक बैंच पर बैठा बच्चा किडनैप हो चुका था
जीआरपी कोटा डीएसपी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि 5 मई की रात बच्चा उसके पिता के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था। पिता ने बच्चे को पास की बैंच पर बिठा दिया और खुद टिकट काउंटर पर टिकट लेने लगे। टिकट लेकर उन्होंने बैंच पर देखा तो बच्चा नहीं मिला। आस-पास काफी तलाश के बाद बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में दो संदिग्ध युवक बच्चे को ले जाते हुए दिखायी दिए। संदिग्धों की पड़ताल कर जीआरपी पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया और मदारी गिरोह को धरदबोचा।
10 साल पहले अपहरण हुआ बच्चा भी मिला
एडीजी रेलवे अनिल पालीवाल ने बताया कि इसी गिरोह ने 10 वर्ष पहले भी एक 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया था। उस बालक को मदारी के खेल में जमूरा बनाकर भिक्षावृत्ति का काम करवाया जा रहा था। टीम ने उसे भी रेस्क्यू कर लिया है।
गिरोह के खुलासे में इस टीम का रहा अहम योगदान : जीआरपी कोटा डीएसपी चांदमल, थानाधिकारी संतोष कुमार, हेडकांस्टेबल रामबाबू, महावीर सिंह, अशरूद्दीन, कांस्टेबल अनिल कुमार, अजय नामदेव की टीम ने गिरोह का खुलासा किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें