उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ के सीईओ तथा डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह (Dr.Arvinder Singh) ने निगोशिएशन पर रोटरी मीन्स बिजनेस पर कार्यशाला में व्याख्यान दिया। डॉ. सिंह ने बताया कि निगोशिएशन स्किल बिजनेस डील करने के लिए रीढ़ की हड्डी के समान है और सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। art of negotiation
डॉ. सिंह ने कहा कि निगोशिएशन में दोनों पक्षों की सहमति व संतुष्टि आवश्यक है। इसके लिए जब भी निगोशिएशन करने जाये तो सामने वाले की आवश्कताओ का भी ध्यान रखें, अन्यथा डील हो भी गयी तो भी बाद में उसमें जटिलताएं आ सकती हैं। निगोशिएशन में लचीला होना भी ज़रूरी है, क्यों कि हठ करने से दूसरा पक्ष भी हठ पर आ सकता है, जिससे डील में परेशानी आ सकती है। अतः दूसरे पक्ष को सम्मान देते हुए पूरी तैयारी के साथ डील करे। आरएमबी के प्रेजिडेंट मुकेश गुर्रानी, वाईस प्रेजिडेंट डॉ. रेखा सोनी तथा सचिव भास्कर डी.गर्ग ने डॉ. सिंह को मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : इंस्पायरिंग बिजनेस लीडर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं डॉ. अरविंदर सिंह
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें