नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 का तापमान भी गर्मियों के साथ बढ़ रहा है। देश में आज सोमवार को चौथे चरण के मतदान सम्पन्न हुए। आज 10 राज्यों में लोकसभा की 96 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत 62.79% रहा। (loksabha election 2024 4th phase) loksabha election 2024 4th phase
आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 75.94% मतदान हुआ, चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर चुनाव हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में 36.58 प्रतिशत हुआ है, जम्मू कश्मीर में आज लोकसभा की 1 सीट पर चुनाव थे, अभी तक के सभी चरणों में हुए चुनाव में यह सबसे कम मतदान प्रतिशत है।
इसके अलावा महाराष्ट्र की 11 सीटों पर कुल 52.63 प्रतिशत, बिहार की 5 सीटों पर कुल 55.90 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं आंध्रप्रदेश की 25 सीटों पर 68.12%, झारखंड की 4 सीटों पर 63.37%, मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 68.53% , ओड़िशा की 4 सीटों पर 63.85%, तेलंगाना की 17 सीटों पर 61.35% प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 10 राज्यों में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ऐसे राज्य हैं, जहां एक ही चरण में राज्य की सभी सीटों के चुनाव हो गए हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें