नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट प्रतिशत में लड़कियों ने बाजी मारी है। (CBSE 12th-10th Exam Result) 12वीं क्लास में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाली कुल स्टूडेंट्स में से 91.52 प्रतिशत छात्राएं और 85.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 50 प्रतिशत रहा है। 10वीं क्लास में 93.60% छात्र पास हुए है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 94.75%, जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.72% रहा है। CBSE 12th-10th Exam Result
छात्र सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।
12th students परिणाम देखने के लिए यहां https://testservices.nic.in/cbseresults/class_xii_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm क्लिक करें।
10th sudent परिणाम देखने के लिए छात्र यहां https://testservices.nic.in/cbseresults/class_x_a_2024/ClassTenth_c_2024.htm क्लिक करें।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।