राजस्थान मौसम अपडेट
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर सहित प्रदेश में कई जगह शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला। इस दौरान कुछ जगह ओले गिरने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हुई। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक तीन इंच बारिश उदयपुर जिले के गोगुंदा में हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में तेज आंधी-बारिश दर्ज की गई है। राज्य में उदयपुर जिले के गोगुंदा में सर्वाधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बड़गांव में 15 मिमी, गिर्वा 14 और कानोड़ 4 और भींडर में 4 मिलीमीटर बारिश हुई। आंधी बारिश की गतिविधियां 12 से 14 मई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने व हीटवेव नहीं चलने की संभावना हैं।
कुछ संभाग में आज भी बारिश की प्रबल संभावना
आज भी बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज आंधी, हवाएं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि व वज्रपात होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें