एआर लाइव न्यूज। मलेशिया में मंगवार सुबह दो हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान टकरा गए, हादसे में दोनों हेलीकॉप्टर में बैठे 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ जब सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। हादसा पेराक में लुमुत नेवल बेस पर हुआ। हादसे में मारे गए सभी क्रू मेंबर्स के शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल भेजा गया है।(malaysian navy helicopter accident)
मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियाई नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे। उड़ान के दौरान ही दोनों हेलीकॉप्टर में अचानक टक्कर हो गयी और दोनों दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरे, एक हेलीकॉप्टर स्वीमिंग पूल में गिरा तो दूसरा स्टेडियम में गिरा। हादसे के कारणों का पता करने के लिए मलेशियाई नेवी की टीम ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें