राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का सेवा अभियान
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। गर्मियों में पक्षियों की सेवा के उद्देश्य से राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम रोड स्थित वन विभाग की शिल्पग्राम नर्सरी में परिंडे बांधे गए। rajasthan samaj seva sansthan udaipur parinda vitran abhiyan in shilpgram nursari
यहां शिल्पग्राम नर्सरी इंचार्ज भावना कुंवर चौहान और कार्यरत महिला स्टाफ के साथ संस्थान की टीम ने पेड़ों पर परिंडे बांधे। इस दौरान नर्सरी इंचार्ज ने बताया कि इस नर्सरी में वैसे तो दिन भर पक्षियों की चहल पहल रहती है, लेकिन शाम होते होते यहां रोजाना हजारों की संख्या में पक्षी आते है। परिंडे लगने से पक्षियों को पीने के पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी।
संभाग की एक मात्र नर्सरी,जहां की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के पास
शिल्पग्राम नर्सरी की एक खास बात यह है कि यह उदयपुर संभाग की वन विभाग की एक मात्र ऐसी नर्सरी है जिसमें नए पौध तैयार करने, उनकी देखरेख करना और पौधों की बिक्री सहित नर्सरी से जुड़े समस्त कार्य महिला स्टाफ द्वारा ही किया जाता है। इस नर्सरी में हर साल लाखों पौधे तैयार होते है और बारिश के सीजन में ये पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए जाते है।