बदला लेने के लिए इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर को बनाया निशाना
एआर लाइव न्यूज। ईरान-इजराइल में बढ़ता तनाव कभी भी एक भीषण जंग का रूप ले सकता है। ईरान के जवाबी हमले का बदला लेने के लिए शुक्रवार को इजराइल ईरान के इस्फहान शहर पर मिसाइल हमला किया। ईरान हमले के छह दिन बाद इजराइल की इस जवाबी कार्रवाई के बाद हालात बिगड़ सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया, इसके अलावा इराक और सरिया में भी एयरस्ट्राइक की हैं। इस्फहान शहर में नतान्ज सहित कई न्यूक्लियर साइट्स हैं। नतान्ज न्यूक्लियर फेसिलिटी ईरान के यूरेनियम प्रोग्राम का मुख्य पार्ट है। हमला ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के जन्मदिन के दिन हुआ है।
ईरान पर हमला करने से पहले नेतन्याहू ने की थीं वॉर कैबिनेट की 5 बैठकें
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के अनुसार धमाकों के बाद ईरानी एयरस्पेस से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। इससे पहले 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान उन्होंने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था। हमले को रोकने में फ्रांस और ब्रिटेन और अमेरिका ने इजराइल की मदद की थी। ईरान के हमले का जवाब देने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की 5 बैठकें की थीं। हालां कि अमेरिका ने इजराइल से कहा था कि वह ईरान के हमले में कोई जवाबी हमला न करे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें