मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया है। कुर्क की गयी प्रोपर्टी में शिल्पा शेट्टी के नाम पर जुहू स्थित फ्लैट, राज कुंद्रा के नाम पर पुणे का रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। यह कार्रवाई बिटकॉइन पॉन्जी स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। ED attached shilpa shetty properties, ED attached shilpa shetty properties
ईडी ने बताया कि वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज सहित अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र और दिल्ली में बिटकॉइन घोटाले से संबंधित कई कई एफआईआर दर्ज हुई थीं। आरोप है कि आरोपियों ने 2017 में कई लोगों से 10 प्रतिशत मासिक रिटर्न का वादा कर करीब 6600 करोड़ रूपए इकट्ठे किए थे। आरोपियों को यह राशि बिटकॉइन माइनिंग में निवेश करनी थी। लेकिन आरोपियों ने ऐसा नहीं कर निवेशकों के साथ धोखा किया और गलत तरीके से अर्जित बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में छिपा दिया। जब निवेशकों को वादानुरूप न तो फायदा मिला और न ही उनकी राशि वापस मिली तो निवेशकों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी।
आरोपी भारद्वाज ने कुंद्रा को दिए थे 285 बिटकॉइन, जिनकी कीमत 150 करोड़
जांच एजेंसी ने दावा किया है कि कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पॉन्जी के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन प्राप्त हुए, जो कुंद्रा के पास अभी भी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है। ईडी पूर्व में भी कई जगह छापेमारी कर सिम्पी भारद्वाज, नितिन गौड़ और निखिल महाजन को गिरफ्तार कर चुकी है, तीनों ही न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में हैं। मामले में मुख्य आरोपी अजय भारद्वाज और महेन्द्र भारद्वाज अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी ईडी को तलाश है। ईडी इन आरोपियों से संबंधित करीब 69 करोड़ रूपए की संपत्ति पूर्व में भी कुर्क कर चुकी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें