राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सेवा अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तपती गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का सेवा अभियान जारी है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अरावली पार्क और इसवाल स्कूल परिसर में पेड़ों पर परिंडे बांधे गए।
स्वरूप सागर-फतहसागर मार्ग पर स्थित नगर निगम के पार्क (अरावली वाटिका) में बागवान कुकाजी और त्रिलोक के साथ संस्थान टीम ने परिंडे बांधे। निगम का बड़ा पार्क होने से यहां दिन भर विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में संस्थान को यहां भी परिंडे लगाने की जरूरत महसूस होने पर पेड़ों पर परिंडे बांधे गए। पार्क के बागवान और उनकी टीम ने नियमित परिंडे भरने की जिम्मेदारी भी ली।
बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों में भी परिंडे भरने का लिया जिम्मा
संस्थान की ओर से इसवाल स्कूल परिसर में भी परिंडे बांधे गए। सेवा टीम में शामिल युगल किशोर जोशी ने गर्मी के दिनों में परिंडा अभियान का महत्व बताया। स्कूल के आसपास रहने वाले छोटे छोटे बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल परिसर में लगे परिंडो में नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी लेने की पहल भी की।