उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। रामलला के जन्मोत्सव पर आज रामनवमी पर अयोध्या राममंदिर में भगवान राम को सूर्य तिलक हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक है। दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया गया, इस दौरान उनके मस्तक पर सूर्य की किरणें पड़ीं, जिससे रामलला का सूर्य तिलक हुआ। रामलला के सूर्यतिलक के बाद मंदिर में आरती की गई। इस अवसर पर अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।(ayodhya ram lalla surya tilak)
जगद्गुरु राघवाचार्य ने 51 कलशों से भगवान रामलला का अभिषेक किया। आज सुबह 3.30 बजे मंदिर के कपाट खुल गए, आम दिनों में यह 6.30 बजे खुलते हैं। श्रद्धालु रात 11.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
सूर्य तिलक के लिए बनाया सिस्टम
रामलला के सूर्य तिलक के लिए अष्टधातु के 20 पाइप से 65 फीट लंबा सिस्टम बनाया गया है। इसमें 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भ गृह तक रामलला के मस्तक तक किरणें पहुंचाई गईं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें