फायरिंग की लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
मुंबई,एआर लाइव न्यूज। सलमान खान के घर पर रविवार को हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी शूटर्स की शिनाख्त कर ली है। आरोपी शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के करीबी साथी रोहित गोदारा के लिए काम करते हैं। वारदात के तार लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा से जुड़ते ही मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।(salman khan house firing case)
जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर की पहचान विशाल उर्फ कालू के रूप में हुई है। विशाल गुरूग्राम, हरियाणा का रहने वाला है और गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है। वहीं रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की राजस्थान में गैंग संचालित करता है। इधर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की लॉरेंस विश्नोई गैंग, रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और काला जठारी को दी है।
विदेश की धरती से राजस्थान में चला रहा है गैंग
रोहित गोदारा ने ही जयपुर में हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। माना जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से राजस्थान के बीकानेर जिले का निवासी रोहित गोदारा कनाडा में रहकर राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गैंग संचालित कर रहा है।
गौरतलब है कि रविवार तड़के मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बदमाशों ने चार राउंड फायर किए थे। सलमान खान के घर पर हुआ यह हमला लॉरेंस विश्नोई की धमकी के बाद हुआ है। लॉरेंस विश्नोई सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें