नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में जगह-जगह नाकेबंदी और चेकपोस्ट के जरिए तलाशी अभियान चल रहे हैं और सभी राज्यों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब, ड्रग्स, गोल्ड सहित कैश धनराशि जब्त की जा रही है। देशभर में जारी इन कार्रवाइयों में राजस्थान अव्वल रहा है। चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी साझा की। इस वर्ष 1 मार्च से 13 अप्रैल तक देशभर में 4658 करोड़ रूपए से अधिक की अवैध सामग्री और नगदी जब्त की गयी है।(rajasthan highest seizure action)
चुनाव आयोग से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 1 मार्च से 13 अप्रैल तक राजस्थान में 35.85 करोड़ रूपए की नकदी, 40.78 करोड़ कीमत की अवैध शराब, 119.37 करोड़ की अवैध ड्रग्स, 49.21 करोड़ की अवैध धातु, 533.28 करोड़ के मुफ्त उपहार और अन्य वस्तुएं बरामद की गई है। इस प्रकार राजस्थान कुल 778.52 करोड़ रूपए की अवैध सामग्री और नगदी जब्त कर देशभर में हुई सीजर कार्रवाइयों में टॉप पर है।
जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात में कुल 605 करोड़ रूपए की अवैध सामग्री जब्त की गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में 460 करोड़ रूपए और महाराष्ट्र में 431 करोड़ रूपए की अवैध सामग्री जब्त की गयी है, जिसमें नगद धनराशि, शराब, ड्रग्स, सोना-धातु सहित अन्य उपहार और वस्तुएं शामिल हैं।
राजस्थान में ये एजेंसिया रख रही हैं कड़ी नजर
राजस्थान में संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग कड़ी निगरानी कर रहे हैं। किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें