बदमाशों की टूटी टांगे देख “आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर“
लकी जैन, उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बचपन में अक्सर पिता बच्चे को गलत काम पर टोकते हुए यह कहावत कह देते हैं कि “फला काम किया तो टांगे तोड़ देंगे”, प्रदेश में सक्रिय बदमाशों को शायद उनके परिजनों ने बचपन में यह कहावत से डराया नहीं होगा, इसलिए अब राजस्थान पुलिस को यही संदेश बदमाशों को अप्रत्यक्ष रूप से देना पड़ रहा है कि “अपराध किया तो टांगे तोड़ देंगे”।(rajasthan police)
जी हां पिछले कुछ महीनों से राजस्थान पुलिस इसी पैटर्न पर काम कर रही है, ताकि बदमाश टूटी हुई टांग लेकर जब जेल जाए तो अन्य बदमाशों में भी खौफ आए और वह बदमाश जिसकी टांग टूटी है, वह भी कुछ महीनों तक तो चलने के लिए मोहताज रहेगा, तो अपराध में सक्रिय नहीं हो सकेगा। हालां कि “अपराध किया तो टांगे तोड़ देंगे” यह संदेश देने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस थानों में दर्ज रिकॉर्ड यह बताता है कि ज्यादातर जघन्य अपराध करने वाले अपराधी पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास करते हैं और उनके पैर में फ्रैक्चर हो जाता है या गंभीर चोट आती है। इसलिए इस कहावत को ऐसे भी कह सकते हैं कि “अपराध किया तो टांगे टूट जाएंगी”।
बदमाशों के लिए अपनाया जाने वाला पुलिस का यह पैंतरा आमजन को काफी पसंद आ रहा है। पुलिस अपना यह पैंतरा अभी दुष्कर्म, हत्या-लूट जैसे जघन्य अपराध करने वाले बदमाशों या गैंगस्टर्स पर अपना रही है। चलिए हाल ही हुए कुछ उदाहरणों से समझते हैं कि पुलिस इन दिनों बदमाशों के हौंसले पस्त करने के लिए क्या तरीका अपना रही है।
पकड़ने के दौरान बदमाश ने भागने का प्रयास किया और पैर में फ्रैक्चर हो गया
- उदयपुर में जैनम ज्वैलर्स के मालिक की हत्या और लूट मामले में 9 अप्रेल को भूपालपुरा पुलिस फरार तीसरे आरोपी आशीष चौधरी को हरियाणा से पकड़कर उदयपुर लायी थी। बदमाश को पुलिस भूपालपुरा थाने पर लेकर आयी, तब उसने भागने का प्रयास किया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। 21 मार्च जिस दिन बदमाशों ने जैनम ज्वैलर्स के मालिक की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उस दिन भी एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया था। उस दिन भी बदमाश ने थाने के अंदर पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी।
- सवीना थाना पुलिस ने 13 अप्रेल को कुख्यात बदमाश आजम को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आजम ने भी पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया और इस दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
उदयपुर ही नहीं, अन्य जिलों में भी बदमाशों की हड्डिया हैं कमजोर
- 7 अप्रेल को कोटा में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। 7 बदमाशों ने महिला के साथ यह जघन्य अपराध किया था। अपराध की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और धरपकड़ कर सभी आरोपियों को धरदबोचा। इन सभी आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया और इनके पैर में फ्रैक्चर हो गया।
- जयपुर पुलिस ने 12 मार्च को हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ने के लिए हरमाड़ा क्षेत्र में दबिश दी थी। इस दौरान दोनों बदमाशों ने ऊंची दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया, इस दौरान दोनों के पैरों में गंभीर चोटें आयीं और पुलिस ने दोनों बदमाश आकाश बंजारा और उर्वेश मीणा को अवैध पिस्टल के साथ धरदबोचा था।
- जोधपुर पुलिस ने 6 फरवरी को 25 हजार रूपए का ईनामी वांटेड अपराधी भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था। मादक पदार्थों की तस्करी का आरोपी पैरोल से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी, पुलिस ने इस पर 25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। 6 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कापरड़ा में दबिश दी, आरोपी भजनलाल ने पुलिस से बचने का भागने का प्रयास किया, इस दौरान वह नीचे गिर गया और उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें