अमेरिका के इजराइल का समर्थन करने पर मिडल ईस्ट देशों ने दिया झटका
एआर लाइव न्यूज। ईरान-इजराइल के बीच कभी भी जंग शुरू हो सकती है। युद्ध की आशंकाओं के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान रविवार तक जवाबी कार्रवाई के तहत इजराइल पर हमला कर सकता है। इस बीच अमेरिका ने इजराइल के समर्थन में अपना वॉरशिप इजराइल भेजा है। अमेरिका के इस कदम पर मिडल ईस्ट देशों ने अमेरिका को तगड़ा झटका दिया है।(Iran Israel War Condition)
मिडल ईस्ट के कतर और कुवैत देशों ने अमेरिका को यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर ईरान-इजरायल जंग की स्थिति पैदा होती है तो वे अमेरिका को इजरायल की मदद के लिए अपने देश में मौजूद उनके एयर-बेस और एयर-स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे।
गौरतलब है कि 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी। हालां कि अमेरिका ईरान को चेतावनी दे चुका है कि उसने इजराइल पर हमला किया या जंग के हालात पैदा किए तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
नागरिकों के लिए जारी हुई एडवायजरी
भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी गई है। भारत ने ईरान और इजराइल में पहले से मौजूद भारतीयों से कहा गया है कि वो तत्काल प्रभाव से दूतावास से संपर्क करें, अतिरिक्त सावधानी बरतें और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर कम से कम मूवमेंट करें।
अमेरिका का वॉर शिप मिसाइल और ड्रोन हमला रोकने में सक्षम
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर वॉरशिप लाल सागर के रास्ते इजराइल पहुंच रहा है। ये ईरान की तरफ से दागी जाने वाली मिसाइल और ड्रोन को रोकने में सक्षम है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें