एआर लाइव न्यूज। मोंजाबिक देश के उत्तरी तट पर रविवार देर रात एक नाव समुद्र में डूब गई (Mozambique boat accident)। हादसे में 91 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 130 लोग सवार थे, 5 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा सका है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस नाव में 130 लोग सवार थे, वह मछली पकड़ने वाली नाव थी। क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार हादसा नामपुला प्रांत स्थित मोंजाबिक आईलैंड के पास समुद्री में हुआ है। नाव मोसुरिल से निकलकर मोंजाबिक आईलैंड जा रही थी। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हैजा फैलने की अफवाह फैल गयी थी, हैजा से बचने के लिए अचानक क्षेत्र के कई परिवार और लोग दूसरी जगह पलायन करने के लिए निकल पड़े, वे जल्द से जल्द क्षेत्र को छोड़ना चाहते थे, ऐसे में लोग मछली पकड़ने वाली नाव में ही सवार होकर क्षेत्र से पलायन करने लगे। क्षमता से अधिक लोग नाव में सवार होने से नाव आईलैंड के पास ही डूब गयी।
गौरतलब है कि पिछले एक साल में मोंजाबिक में हैजा के 13 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं, ऐसे में मोंजाबिक के लोगों में हैजा को लेकर पहले से ही डर था। जब क्षेत्र में फैजा फैलने की गलत सूचना अफवाह फैली तो कई लोग क्षेत्र से पलायन करने के लिए निकल पड़े।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें