उदयपुर के सेक्टर 14 की घटना
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के सेक्टर-14 में सुहालका भवन के पीछे गांधी नगर स्थित एक घर में बुधवार सुबह एक पैंथर घुस गया। घर में कमरे में बंद महिला ने मेन गेट से पैंथर को आता देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने कमरे का गेट बंद किया और फिर उसकी सास को आवाज लगायी, सास ने भी खुद को कमरे में बंद कर लिया, फिर पति को सूचना दी। कॉलोनी वाले इकट्ठे हुए, लेकिन पैंथर के घर के अंदर होने से गेट के अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। (panther entered in house in udaipur)
सूचना पर वन विभाग की टीम और सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया जा सका।
दो घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू हो सका
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पैंथर गांधी नगर सेक्टर 14 निवासी अर्जुन डांगी के घर में सुबह पैंथर घुस गया। जिस पर पैंथर मेन गेट से अंदर गया, उस समय घर पर अर्जुन डांगी की पत्नी जमना और बहु ज्योति ही मौजूद थी। पैंथर को घर के अंदर आता देख सबसे पहले ज्योति ने देखा था। पैंथर घर की पहली मंजिल पर एक ड्रम के पीछे जाकर बैठ गया।
ज्योति ने बताया कि वे कमरे में प्याज काट रही थीं, तभी उन्होंने मेन गेट से पैंथर को आता देखा, जो सीढ़ियों से पहली मंजिल पर गया। पैंथर को देखते ही मैंने मेरी सास को आवाज दी, मेरी आवाज सुनकर उन्होंने भी बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद हमने फोन कर घर में पैंथर आने की सूचना दी।
वनकर्मी पैंथर को लेकर गए तब परिवार और कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली
सवीना थाना पुलिस और वन कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर इकट्ठे हुए लोगों को संभाला, वहीं वन कर्मियों ने नेट लगाकर घर को कवर किया, ताकि पैंथर कूद कर पब्लिक की ओर न आ सके। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें