रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई
ताइवान। ताइवान में आज बुधवार सुबह राजधानी ताइपे सहित कई क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके लगे। स्थानीय मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई। सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। earthquake in Taiwan
ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी हॉल से 25 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 15.5 किलोमीटर की गहराई पर था। ताइपे, ताओयुआन, ताइचुंग, चांगहुआ काउंटी, हुलिएन काउंटी, यिलान काउंटी, मियाओली काउंटी, सिंचू काउंटी और नानटौ काउंटी सहित कई जगह भूकंप के तेज झटके लगे।
कई बहुमंजिला इमारते धराशाही हुई
भूकंप की तीव्रता अधिक होने से भूकंप प्रभावित इलाकों में कई बहुमंजिला इमारतों के धराशाही होने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगह बहुमंजिला इमारतें झूक गई है इससे खतरा और बढ़ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार ताइवान में 25 वर्षों में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है। इस भूंकप का आमजन पर भारी असर नजर आ रहा है।
सुनामी आ सकती, लोगों को किया सर्तक
तेज भूकंप के बाद ताइवान क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही तटीय इलाकों के लोगों को भारी बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को लेकर भी सतर्क कर दिया गया है। देशभर में ट्रेन सेवाएं फिलहाल रोक दी गई है। इससे परिवहन सेवा पर असर साफ नजर आ रहा है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें