उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में मम्प्स रोगियों की लगातार बढ़ रही संख्या ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है, इसी बीच मंगलवार को उदयपुर जिले में रोगियों की जांच में 22 रोगी मम्प्स से संक्रमित पाए गए। उदयपुर में एक दिन में इतने रोगी मिलने पर उदयपुर में भी स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने अपील की है कि लोग सवधानी बरतें, बदलते मौसम और ठंडी चीजें खाने से बचाव रखें और लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श व उपचार लेकर संक्रमित व्यक्ति परिवार के अन्य सदस्यों से खुद को अलग कर घर में ही आईसोलेट रहे। (mumps patient identify in udaipur)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिले में आज 22 मम्प्स के रोगियों की पहचान की गई। जिले के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और सभी चिकित्सा संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि उनके यहां आने वाले रोगियों की जांच कर मम्प्स के रोगियों की पहचान कर रिपोर्टिंग समय पर करें।
बच्चों और वयस्कों को खतरा ज्यादा : आज इस उम्र के इतने रोगी मिले
- 0 से 9 वर्ष तक के 12 बच्चे,
- 10 से 19 वर्ष तक के 1 बालक
- 20 वर्ष से अधिक के 9 वयस्क
लक्षण : गले में लार ग्रंथि में 1 से 3 दिनों तक दर्द, सूजन साथ ही मांसपेशियों में दर्द व सूजन और भूख में कमी होना। इन लक्षणों के महसूस होते ही मरीज तत्काल चिकित्सालय में उपचार.परामर्श लें।
बचाव : मम्पस संक्रमण से बचाव के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति को ऐसे लक्षणों वाले व्यक्ति से उचित दूरी बनाये रखना जरूरी है।
दो से तीन सप्ताह में दिखते हैं लक्षण
मम्पस से संक्रमित व्यक्ति में लक्षण 2 से 3 सप्ताह में प्रकट होते हैं और यह 10 से 14 दिनों तक रोगी को प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि इस रोग के होने पर रोगी में अंडकोष, स्तन, मस्तिष्क, अंडाशय, अग्नाश्य, रीढ़ की हड्डी में सूजन हो सकती है। साथ ही कुछ सेज में बहरापन भी उत्पन्न हो सकता है।
यह भी पढ़ें : मम्स रोग के केस बढ़ने से विभाग ने जारी की गाइडलाइन
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें