उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हीमोफीलिया मरीजों के लिए हीमोफीलिया सोसायटी उदयपुर चैप्टर द्वारा फ्री फैक्टर खून रोकने की दवाई, हीमोफीलिया किट वितरित करने व फिजियोथैरेपी के लिए शिविर आयोजित किया गया। इसमें उदयपुर संभाग के जिलों के साथ ही कई जिलों के हीमोफीलिया मरीजों को लाभ मिला। Health camp for hemophilia patients
स्वास्थ्य जांच शिविर में हीमोफीलिया सोसायटी की ओर से जरूरत अनुसार निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। डॉ. फिजियोथेरेपिस्ट बहादुर सिंह अंबालाल गायरी ने निशुल्क सेवाएं दी।
हीमोफीलिया सोसायटी उदयपुर के सचिव बाबूलाल पुरोहित ने बताया कि शिविर में उदयपुर के साथ ही भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, झुंझुनू, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़ जिलों के 150 हीमोफीलिया मरीज शामिल हुए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें