500 परिंडे लगाने और आमजन को निशुल्क वितरित करने का है लक्ष्य
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गर्मी का असर तेज होने के साथ ही राजस्थान समाज सेवा संस्थान ने पक्षियों की प्यास बुझाने उदयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में परिंडे लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। इस सीजन में संस्थान ने 500 परिंडे लगाने और आमजन को भी वितरित करने का लक्ष्य रखा है। (rajasthan samaj seva sansthan parinda vitran)
राजस्थान समाज संस्थान ने फतहपुरा-बेदला रोड स्थित गरासिया की मगरी पर भैरूजी के मंदिर पर पेड़ों पर परिंडे बांध कर इस अभियान की शुरूआत की। संस्थान की सेवा टीम ने हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर पर भी पक्षियों के लिए परिंडे की व्यवस्था की है। मंदिर पूजारी रमेशचंद्र शर्मा और उमेश शर्मा ने राजस्थान समाज सेवा संस्थान के इस सेवा कार्य की सराहना की और कहा कि गर्मी के सीजन में यही सबसे बड़ी सेवा है।
फतहसागर किनारे भी लगाए परिंडे
राजस्थान समाज सेवा संस्थान ने फतहसागर किनारे स्थित गुरूगोविंदसिंह पार्क और फतहसागर-नीलकंठ महादेव मंदिर मार्ग पर भी पेड़ों पर परिंडे लगाए। इसके अलावा बड़गांव में पातालेश्वर महादेव गुफा मंदिर, खेड़ा माता मंदिर, सहकारी समिति परिसर में भी परिंडे बांधे। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस सीजन में 500 परिंडे लगाने का लक्ष्य है। इस मुहिम के तहत पक्षी प्रमियों को निशुल्क परिंडे भी वितरित किए जाएंगे। इसकी शुरूआत भी कर दी गई है।
आप भी आर्थिक सहयोग देकर पक्षियों की सेवा में बन सकते सहयोगी
उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए परिंडे की व्यवस्था करने आमजन भी आर्थिक सहयोग कर राजस्थान समाज सेवा संस्थान की इस सेवा मुहिम में सहयोगी बन सकते है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें