ग्रामीणों की मदद से रस्सी से बांधकर किया काबू
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर जिले के एक गांव में रविवार को रोमहर्षक घटनाक्रम हुआ, जब ग्रामीणों ने कवरेज करने आए एक पत्रकार और पैंथर की गुथमगुथ देखी, जिसमें पत्रकार ने हिम्मत दिखाते हुए पैंथर को दबोच लिया। पत्रकार और पैंथर के बीच हुई इस गुथमगुथ में पत्रकार के चोटें आयी हैं, वहीं ग्रामीणों की मदद से पैंथर को रस्सी से बांधकर काबू किया गया और फिर वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर पैंथर को ले गयी।(man vs wild : panther attack)
जानकारी के अनुसार पूरा घटनाक्रम डूंगरपुर जिले के भादर वन क्षेत्र के पास गड़िया भादर मेतवाला गांव का है, जहां बस्ती में एक घर के पीछे तालाब के पास एक पैंथर नील गाय का शिकार कर उसे झाड़ियों में ले जाकर खा रहा था। गांव में पैंथर होने की सूचना से ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और वन कर्मियों को भी सूचना दी गयी। कवरेज करने के लिए स्थानीय पत्रकार गुणवंत कलाल भी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीण पत्थर फैंककर पैंथर को जंगल की तरफ भगाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उग्र हुआ पैंथर ग्रामीणों की तरफ लपका और कवरेज कर रहे पत्रकार गुणवंत कलाल पर हमला कर दिया। पैंथर ने गुणवंत कलाल के एक पैर को जबड़े में दबोच लिया। यह देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी और सभी इधर-उधर भागने लगे। पत्रकार गुणवंत कलाल ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरे पैर से पैंथर पर वार किया, जैसे ही पैंथर के जबड़े से गुणवंत का पैर छूटा, अगले ही पल पैंथर ने गुणवंत के हाथ को जबड़े से पकड़ने की कोशिश की। इस पर गुणवंत ने पूरी ताकत लगाकर पैंथर की गर्दन और जबड़े को पकड़ लिया और दबोच कर उसे काबू किया। वीडियो में देखें पत्रकार और पैंथर की गुथमगुथ
पैंथर को काबू में देख इधर-उधर भाग रहे ग्रामीण रस्सी लेकर आए
गुणवंत की हिम्मत देख इधर-उधर भाग रहे ग्रामीण रस्सी लेकर पास आए और पैंथर को बांधकर काबू किया। घटनाक्रम के दौरान ही वनकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पैंथर को रेस्क्यू किया और घायल हुए पत्रकार गुणवंत कलाल को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें