उदयपुर लोकसभा सीट : कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने नामांकन दाखिल किया
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। लोकसभा चुनाव में उदयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। मीणा के समर्थन में टाउनहॉल में सभा भी हुई। लंबे समय तक उदयपुर के कलेक्टर के रूप में जिला कलेक्ट्री से जिले की प्रशासनिक तंत्र की कमान संभालने वाले ताराचंद मीणा ने आज कलेक्ट्री पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया।(udaipur congress candidate tarachand meena)
मीणा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास सहित अन्य प्रस्ताव भी इस दौरान मौजूद रहे। सभा में कई नेताओं ने उदयपुर कलेक्टर रहते हुए ताराचंद मीणा द्वारा चलाए गए मिशन कोटड़ा का जिक्र अवश्य किया।
पोर्च तक पहुंचती थी कार, आज पैदल पैदल पहुंचे
ताराचंद मीणा उदयपुर के कलेक्टर रह चुके है। कलेक्टर के रूप में उनकी कार सीधे पोर्च में जाकर ही रूकती थी और मीणा को अपने चैंबर तक पहुंचने चंद कदम ही चलना पड़ता था। आज तस्वीर कुछ अगल नजर आयी, वे एक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आए तो कलेक्टी की मुख्य फाटक से ही पैदल पैदल उसी कक्ष की दूरी नापते नजर आए, जहां से कभी वे प्रशासनिक महकमे की कमान संभाला करते थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें