लोकसभा चुनाव बाद हो सकते आरसीए के चुनाव
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। इसके साथ ही 6 सदस्यों की एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। RCA executive dissolved
कार्यकारिणी भंग होने से अब आरसीए की कमान एडहॉक कमेटी के पास रहेगी। इस कमेटी में विधायक जयदीप बिहानी को संयोजक बनाया गया है। आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह, पवन गोयल, रतन सिंह, हरीशचंद्र सिंह व धर्मवीर सिंह को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही आरसीए में भी बदलाव शुरू हो गया था। तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को इस्तीफ़ा देना पड़ा था और तत्काल धनंजय सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था जो कि राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खिंवसर के बेटे है। कयास लगाए जा रहे है कि लोकसभा चुनाव के बाद आरसीए के चुनाव होंगे।