लोकसभा चुनाव 2024
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को मतदान होगा जबकि मतगणना 4 जून को होगी। lok sabha chunav 2024
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन उदयपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने गुरूवार सुबह नामांकन दाखिल करवाया। अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे रावत ने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान भी रावत के साथ मौजूद थे। टाउनहॉल में रावत के समर्थन में सभा भी रखी गई।
वर्षों तक अधिकारी के रूप में आज प्रत्याशी के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट
मन्नालाल रावत वर्षों तक उदयपुर में परिवहन अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। इस दौरान विभिन्न स्तर की बैठकों में शामिल होने वे परिवहन अधिकारी के रूप में कई बार कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन गुरूवार को तस्वीर बदली बदली नजर आयी। इस बार रावत गले में भाजपा का दुपट्टा डाले एक नेता के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और लोकसभा का चुनाव लड़ने प्रत्याशी के रूप में जिला कलेक्टर के समक्ष नामांकन पेश किया।
दूसरे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव
राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट शामिल है। 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें