थानाधिकारी की भूमिका की भी होगी जांच : गिरफ्तार दलाल कमलेश पोखरना भींडर का उप प्रधान भी रह चुका है
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर (udaipur acb) की टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए उदयपुर के वल्लभनगर थाने के दलाल कमलेश पोखरना प्राईवेट व्यक्ति को 80 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा मौके से फरार हो गया है, जिसकी एसीबी टीम तलाश कर रही है। गिरफ्तार दलाल कमलेश पोखरना भींडर का उप प्रधान भी रह चुका है। आरोपी कांस्टेबल और दलाल परिवादी से उसका जब्त किया गया जेसीबी और ट्रेक्टर छोड़ने की एवज में थानाधिकारी के नाम से 1.50 लाख रूपए रिश्वत मांग रहे थे। (udaipur acb)
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि वल्लभनगर निवासी कमलेश पोखरना को 80 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। परिवादी ने वल्लभनगर कांस्टेबल बजरंग मीणा और दलाल के खिलाफ एसीबी कार्यालय आकर शिकायत दी थी। शिकायत में परिवादी ने बताया था कि वल्लभनगर थाना पुलिस ने उसकी एक जेसीबी और ट्रेक्टर जब्त किया हुआ है। मेरे इन वाहनों को छोड़ने की एवज में कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा थानाधिकारी के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था और पूरे प्रकरण में कमलेश पोखरना दलाली कर रहा है। रिश्वत नहीं देने पर आरोपियों द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है।
आरोपी कांस्टेबल को लगी भनक, मौके से हुआ फरार
एसीबी एडिएसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर आज एसीबी उपाधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही की गयी। जिसमें दलाल कमलेश पोखरना को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, वहीं एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर कांस्टेबल बजरंग मीणा मौके से फरार हो गया है। एसीबी ने बताया कि प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें