प्रदेशाध्यक्ष को लिखा पत्र : मेवाड़ के एक शीर्ष नेता ने पार्टी नेतृत्व को अन्धेरे में रखा, मुझे नहीं लड़ना चुनाव
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। लोकसभा चुनाव में राजसमंद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत (भीम के पूर्व विधायक) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने आज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र भी लिखा है। (congress candidate sudarshan singh rawat denied to contest election)
रावत ने प्रदेशाध्यक्ष को पत्र में अवगत करवाया है कि विगत एक माह में लोकसभा चुनाव की रायशुमारी व चर्चा के दौरान मेंने कई बार प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं को लोकसभा चुनाव लडने में असमथर्ता जताई। क्योंकि यह मेरी व्यक्तिगत राय थी कि ऐतिहासिक विकास कार्यों के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की पराजय के मात्र चार माह बाद मुझे नैतिक अधिकार नहीं एवं तर्कसंगत भी नहीं कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं, न मेरी चुनाव को लेकर कोई रणनीतिक तैयारी है।
सुदर्शन सिंह रावत ने यह भी साफ किया है कि विदेश में व्यापार के सिलसिले में अगले दो माह तक विदेश दौरे रहने का कार्यक्रम था। अतः किसी युवा एवं इच्छुक व्यक्ति को मौका देकर उम्मीदवार बनाया जाये। परन्तु मेवाड़ के एक शीर्ष नेता द्वारा पार्टी नेतृत्व को अन्धेरे में रखकर मेरी अगले दो माह विदेश दौरे पर होने एवं बार-बार असहमति जताने के बावजूद मेरा नाम प्रस्तावित किया गया जो कि उचित नहीं है।
सोशल मीडिया से पता चला, मुझे टिकट दिया गया
रावत ने प्रदेशाध्यक्ष को लिखे पत्र में यह भी बताया है कि 25 मार्च की शाम को मुझे सोशल मीडिया के द्वारा मेरे उम्मीदवार घोषित होने की खबर मिली जो कि मेरे लिये आश्चर्य का विषय थी। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि मेरी जगह किसी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार को मौका दिया जाये। मेरे इस कदम से मेरे समर्थको, शुभचिन्तकों एवं पार्टी नेतृत्व की भावना को ठेस पहुंची हुई होगी इसके लिए सभी से क्षमा प्रार्थी हूं।
विधायक रहते इतने काम करवाए, फिर भी पिछला चुनाव नहीं जीत पाए
सुदर्शन रावत ने पत्र में लिखा है कि विधायक रहते हुए 2018 से 2023 तक भीम.देवगढ़इ क्षेत्र में कई काम करवाए। उसके बावजूद पिछले विधानसभा चुनावों से पूर्व मेवाड के राजनितिक परिदृश्य को बदलने वाले घटनाक्रमों के कारण परिणाम अनुकूल नही रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें