होली पर मौसम को नैसर्गिक रंगों से भरने आदिवासी महिलाएं तैयार कर रही हैं 2000 हजार किलो गुलाल
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। होली आने के साथ ही नैसर्गिक गुलाल की खुशबू भी मौसम में रमने लगी है। खासबात है कि उदयपुर में फूल, पत्तियों से बनाया गया हर्बल गुलाल (udaipur herbal gulal) न सिर्फ गांव बल्कि शहरों की बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों में भी खूब डिमांड में रहा है। उदयपुर की आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किया गया यह हर्बल गुलाल राजस्थान सहित अहमदाबाद जैसे अन्य शहरों के लोगों की होली को और ज्यादा खुशनुमा और नैसर्गिक बनाएगा। इस बार जिले की आदिवासी महिलाओं से 2 हजार किलो हर्बल गुलाल तैयार किया है। ऑर्डर के अनुसार गुलाल अन्य शहरों में भेजे जा चुके हैं, वहीं उदयपुर में चेतक सर्किल पर वन विभाग कार्यालय और फतहसागर पर यह हर्बल गुलाल मिल रहा है और बड़ी संख्या में शहरवासी इसे यहां खरीदने आ रहे हैं।
पांच रंग के हर्बल गुलाल
- गुलाब के फूल से पिंक गुलाल
- पलास के फूल से नारंगी गुलाल
- अमलतास फूल से पीला गुलाल
- पेड़ के पत्तों से हरा गुलाल
- चुकंदर से बैंगनी गुलाल
जयपुर, सवाई माधोपुर और गुजरात गया उदयपुर का हर्बल गुलाल
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हर्बल गुलाल उदयपुर के चौकड़ियां, ओगणा, देवला, कोड़ियात क्षेत्र में वन समितियों द्वारा तैयार किया गया है। वन समितियों के महिला समूहों ने हर्बल गुलाल तैयार किए हैं। इस बार कुल 20 क्विंटल 2 हजार किलो गुलाल तैयार किया गया है। जिन साइट पर गुलाल तैयार हो गया है, उसे बेचने के लिए बाजार लाया गया है। हीं पर्यटन विभाग अपनी तरफ से इसे डिमांड के आधार पर जयपुर, सवाई माधोपुर और गुजरात में भेज रहा है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें