जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के बैनाड़ा क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में काम कर रहे 6 लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं। एक ही गांव में 6 लोगों की मौत की सूचना से त्योहार पर गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला है। (jaipur fire in chemical factory)
आर्थिक सहायता और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हैं, ऐसे में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात है। प्रशासन मृतक के परिजनों की समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं।
बॉयलर फटने से लगी आग
एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया कि बस्सी थाना क्षेत्र के बैनाड़ा के आबादी क्षेत्र में शालीमार केमिकल फैक्ट्री संचालित थी। शनिवार शाम अचानक बॉयलर फटने से केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी, इस दौरान वहां काम कर रहे 6 श्रमिकों की मौत हो गयी और दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस फैक्ट्री में रोड व बिल्डिंग निर्माण में काम आने वाला केमिकल बनाया जाता है। सूचना पर फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें