नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान सहित तीन राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए है। BJP appoined loksabha election incharge
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का प्रभारी बनाया है,जबकि पूर्व सांसद विजया रहाटकर को राजस्थान को सह प्रभारी बनाया गया है। आंध्र प्रदेश के लिए राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को प्रभारी और सिद्धार्थ नाथ सिंह को सह प्रभारी बनाया है।
सतीश पूनीया को हरियाणा की जिम्मेदारी
राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। पूनिया विधानसभा का चुनाव हार गए थे। उनको लोकसभा चुनाव में भी टिकट का दावेदार माना जा रहा था। पूनिया के सहयोगी के रूप में राज्यसभा सांसद सुरेंद्रसिंह नागर को सह प्रभारी बनाया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें