उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अखिल विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ उदयपुर के बैनर तले सोमवार को पेंशनर्स और कर्मचारियों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर पेंशनर्स और कर्मचारियों की ओर से महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि हम हमारी मांगों को लेकर कुलपति से मिलने जाते हैं तो वे हमारे साथ दुर्व्यवहार करती हैं। विश्वविद्यालय पेंशनर्स और कर्मचारियों ने उनकी विभिन्न मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की। (MLSU Udaipur)
विश्वविद्यालय कर्मचारियों और पेंशनर्स की यह हैं मांगें
- समस्त विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के पेन्शन का भार राज्य सरकार वहन करें।
- परीक्षा एवं गोपनीय शाखा कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त कार्य के एवज में समन्वय समिति की बैठक के निर्णयानुसार राज्य के स्वपोषित विश्वविद्यालयों की परीक्षा कार्य करने का अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा। पिछले दो वर्षों से कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य का भुगतान नहीं किया गया है।
- RGHS मेडिकल सुविधा को राज्य सरकार की तर्ज पर नियम लागू किया जाए।
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के समस्त पेन्शन को मेडिकल एवं सांतवें वेतनमान का ऐरियर का भुगतान किया जाए।
- संविदा कर्मचारियों का पिछले दो माह से वेतन दिलाया जाए और प्रक्रिया द्वारा इन कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
- विश्वविद्यालय के रिक्त पदों पर नियुक्तिया की अनुशंषा कर संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए।
- राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों में सिंडीकेट/प्रबन्ध मण्डल में शैक्षणेत्तर कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व दिया जाए।
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा कुलपति निवास पर जो खर्चा किया गया, उसकी जांच कराई जाए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें