एआर लाइव न्यूज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी है, मृतकों में 7 बच्चे और 8 महिलाएं भी है, हादसे में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें कुछ ही हालत काफी गंभीर है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे।
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, हालां कि रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही मदद के लिए जुटे ग्रामीणों ने कुछ घायलों को तालाब से बाहर निकाल लिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए और घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
गंगा स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक ही गांव के रहने वाले 50 से अधिक लोग सवार थे। ये सभी शनिवार सुबह माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गांव के वीरपाल के पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए गंगा स्नान करने जा रहे थे।
कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की कपलिंग टूटने से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार कुछ लोग तो किनारे गिरे, तो बच गए, लेकिन बीच में बैठीं महिलाएं और बच्चे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ तालाब में डूब गए, वहीं कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए।
हादसा देखकर आस-पास के कई ग्रामीण इकट्ठे हुए और बचाव कार्य शुरू कर दिया, ग्रामीणों में कई घायलों को तालाब से बाहर निकालकर बचाया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर घायलों तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 9 लोगों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें