जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दस साल से फरार चल रहा वांटेड आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। मेराजुद्दीन राजस्थान में स्लीपर सेल चलाता था और 2014 में आतंकी संगठनों के साथ मिलकर देश में कई जगह आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था (rajasthan police arrest wanted terrorist)। मेराजुद्दीन से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, वह दस वर्ष तक किन आतंकी संगठनों के संपर्क में रहा और अभी भी क्या कोई स्लीपर सेल एक्टिव है सहित कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन 31 पुत्र मोहम्मद नियाजउद्दीन निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित था। राजस्थान पुलिस आतंकी की पिछले 10 वर्षों से तलाश कर रही थी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को सूचना मिली कि एटीएस से इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी अपने घर आया हुआ है। इस पर टीम ने आतंकी के घर और आसपास के क्षेत्र में सघन निगरानी की। सूचना पुख्ता होने के बाद लोकल पुलिस की मदद से दबिश देकर आतंकवादी मोहम्मद मेराजुद्दीन को धरदबोचा। टीम ने आतंकी मेराजुद्दीन को राजस्थान पुलिस की आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया है।
देश में कई जगह आतंकी हमलों की साजिश थी
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2014 में स्लीपर सेल की ओर से भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग थी। आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिल गया। 2014 में ही राजस्थान पुलिस की एटीएस ने आतंकवादी मेराजुद्दीन के मंसूबों पर पानी फेर जयपुर, जोधपुर और सीकर से स्लीपर सेल के 12 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उस वक्त साथियों के फरार होने की खबर लगने पर मेराजुद्दीन फरार हो गया था। गिरफ्तार हुए 12 आतंकी वर्तमान में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें