उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भादरी गुड़ा के पास शुक्रवार दोपहर एक गैस टैंकर और कैमिकल टैंकर की जोरदार टक्कर हो गयी (accident in udaipur)। हादसे में गैस टैंकर में सवार चालक की मौत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस टैंकर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। सूचना पर डीएसपी गिर्वा, थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने वन-वे कर यातायात शुरू करवाया। (accident in udaipur)
पुलिस ने बताया कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भादरी गुड़ा के पास एक कैमिकल टैंकर रोड़ पर खड़ा हुआ था, तभी तेज गति में एक गैस टैंकर आया और पीछे से कैमिकल टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। इससे गैस टैंकर का केबिन बुरी तरह पिचक गया और चालक उसमें फंस गया। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया और बमुश्किल चालक को गैस टैंकर के केबिन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।
गनीमत रही गैस रिसाव नहीं हुआ, नहीं तो बढ़ जाती मुश्किलें
कैमिकल टैंकर से टकराने ये गैस टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। अंदेशा था कि कहीं गैस टैंकर से रिसाव न शुरू हो जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चेक किया, तो पता चला गैस रिसाव नहीं हुआ है। गैस रिसाव हो जाता तो मुश्किलें बढ़ सकती थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें