संस्कृति मंत्रालय के अधीन संचालित NSD के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में उदयपुर का भी रहा योगदान
नई दिल्ली/उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। संस्कृति मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने भारत रंग महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर एक साथ 1500 नाट्य प्रस्तुतियों से विश्व रिकॉर्ड बनाया है। खासबात है कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में उदयपुर की टीम नाट्य संस्था का भी योगदान रहा है।
एनएसडी भारत रंग महोत्सव-2024 के समापन समारोह में समुचे भारत के रंगमंच समूहों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए एक साथ लेकर आया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 1500 प्रस्तुतियों से भारत में एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उदयपुर की टीम नाट्य संस्था ने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए नाट्य प्रस्तुति देकर इस रिकॉर्ड में योगदान दिया है। उदयपुर की टीम ने भारत रंग महोत्सव में मछली का घोंसला नाटक का ऑनलाइन मंचन किया।
उदयपुर में चालीस साल बाद हुआ इस नाटक का मंचन
नाटक मछली का घोंसला के निर्देशक सुनील टांक ने बताया कि इस नाटक का उदयपुर में चालीस साल बाद फिर से मंचन किया गया है। यह नाटक उदयपुर के नाट्य लेखक रिजवान ज़हीर उस्मान ने लिखा था, जो भारत के प्रमुख नाट्य लेखकों में शुमार हैं। नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेंद्र शर्मा व रामेश्वर गौड़ ने मुख्य भूमिका निभाई, चालीस साल पहले भी इस नाटक में इन दोनों ने ही अभिनय किया था। इन दोनों कलाकारों ने चालीस साल बाद सत्तर वर्ष की आयु में भी अपने अभिनय से नाटक में जान डाल दी। अशोक कपूर, जितेंद्र कहर, मुकेश धनगर, हर्ष सोलंकी ने बतौर सह कलाकार नाटक में भूमिका निभाई। हेमेंद्र खटीक ने संगीत संचालन और जसबीर सिंह ने प्रकाश व्यवस्था देखी। इस नाटक की परिकल्पना रामेश्वर गौड़ ने की, मंच सज्जा शैलेंद्र शर्मा की रही।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें