एसीबी की टीम ने उमरड़ा सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए उदयपुर शहर से नजदीक उमरड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच हीरालाल मीणा को 25 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है (udaipur acb arrest sarpanch)। भूमि के इंडस्ट्रीयल उपयोग का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में सरपंच से परिवादी से 1 लाख रूपए रिश्वत राशि मांगी थी।
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट में आरोपी सरपंच हीरालाल मीणा के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि परिवादी की उमरड़ा क्षेत्र में भूमि है और वह उस भूमि पर इंडस्ट्री लगाना चाहता है। इंडस्ट्री लगाने के लिए ग्राम पंचायत का सरपंच के जरिए एक अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी होना है, इस अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की एवज में ही उमरड़ा सरपंच 1 लाख रूपए रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है।
सरपंच बोला, तुम तो रूपयों का इंतजाम करो, मैं रिश्वत लेने शहर ही आ जाउंगा
एसीबी एडिएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें सरपंच हीरालाल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर आज एसीबी निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ट्रेप कार्रवाई की। सरपंच हीरालाल मीणा ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर उदयपुर शहर में रेती स्टैंड स्थित पंचायत समिति गिर्वा कार्यालय पर ही बुला लिया। परिवादी जब पंचायत समिति गिर्वा कार्यालय पहुंचा तो सरपंच हीरालाल उसे कार्यालय के बाहर ही कार में मिल गया। यहां जैसे ही सरपंच हीरालाल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र कालु मीणा ने परिवादी से रिश्वत राशि के 1 लाख रूपए वसूले, एसीबी ने दबिश देकर उसे धरदबोचा और उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद की।
ट्रैप कार्रवाई करने वाली एसीबी टीम : एडिएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित, एसआई मोहम्मद जाबिर, हेडकांस्टेबल चन्द्रकांत व्यास, कांस्टेबल दिनेश कुमार, राजेश और विशिष्ठ सहायक विनोद कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें