उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के नए पुलिस अधीक्षक (SP) योगेश गोयल ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध में रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ प्राथमिकता है। वे 17 वर्ष पूर्व यहां डीएसपी रह चुके हैं, ऐसे में यहां की आपराधिक और भौगोलिक स्थितियों से वाकिफ है। इन 17 वर्षों में अपराध और अपराध के तरीकों में जो परिवर्तन आए होंगे, उनको ध्यान में रखते हुए अपराध की रोकथाम के लिए रणनीति और प्राथमिकताएं तय की जाएंगी। (Udaipur SP Yogesh Goyal)
एसपी योगेश गोयल जब कलेक्ट्री परिसर पहुंचे, तो वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एडिएसपी, डीएसपी और थानाधिकारियों से मुलाकात की और एसपी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। एसपी योगेश गोयल उदयपुर से पहले जयपुर कमिश्नरेट में जयपुर शहर दक्षिण में डीसीपी और डीसीपी क्राइम रह चुके हैं। वे 17 वर्ष पहले उदयपुर गिर्वा में डीएसपी रह चुके हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें