उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 21 हो गयी है। बुधवार को 5 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। चिंताजनक स्थित यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा एक्टिव केस उदयपुर में हैं। (corona in udaipur rajasthan)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 54 सैम्पल की जांच की गयी थी, जिसमें 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 3 संक्रमित शहरी क्षेत्र और 2 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से हैं। एक संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वहीं अन्य सभी संक्रमित होम आईसोलेशन में रहकर उपचाररत हैं। संक्रमितों के घर जाकर मेडिकल टीम ने क्लोज कॉन्टेक्ट की हिस्ट्री ली और सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों से जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित उदयपुर में
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित एक्टिव केस उदयपुर में हैं। जहां उदयपुर में कोरोना एक्टिव केस 21 हैं, वहीं जयपुर में कोरोना के 20 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें