जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव-2024 (Rajya Sabha election) के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया है। विधानसभा में मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया व मदन राठौड और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
इस चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था। इस राजनीतिक समीकरण के चलते मंगलवार को तीनों ही प्रत्याशी राज्य सभा सांसद के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर संभाग के आदिवासी नेता है और पूर्व में राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके है। भाजपा में उनकी लंबे समय से सक्रियता बनी रहने से पार्टी ने उनको राज्य सभा भेजने का तय किया था। Rajya Sabha election 2024
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें